Sunday, July 27, 2025
HomeLatestउफ्फ ये Traffic Jam... आलम ऐसा कि सुबह स्कूल...

उफ्फ ये Traffic Jam… आलम ऐसा कि सुबह स्कूल गए बच्चे देर रात को पहुंचे घर, 5 घंटे फंसे रहे लोग

कर्नाटक (Exclusive): बड़े शहरों में ट्रैफिक की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिसका कारण कहीं ना कहीं बढ़ती जनसंख्या भी है। लंबे ट्रैफिक जाम के कारण कुछ जगहों पर लोग कई घंटों तक फंसे रहते हैं लेकिन कल बेंगलुरू में इतना लंबा ट्रैफिक जाम लग गया कि स्कूल के बच्चे कई घंटे बीच रास्ते फंसे रहे।

दरअसल, बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम लग गया, जिसकी वजब से स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत हुई। ट्रैफिक जाम इतना लंबा था कि लोगों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में भी करीब 2 घंटे लग गए।

इस बीच स्कूली बच्चे भी ट्रैफिक जाम में फंस गए और रात को घर पहुंचे। स्कूलों से छुट्टी होने के बाद बच्चे रात को 8 बजे या 9 बजे घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि लोग करीब 5 घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे।

लोगों ने सोशल मीडिया पर जाम की समस्या को लेकर अपना दर्द बयां किया। वहीं, जाम को लेकर खूब वीडियो-फोटोज भी शेयर किए जा रहे हैं। बेंगलुरू पुलिस ने जाम की समस्या को सुलझाने के लिए एडवाइजरी जारी की। साथ ही उन्होंने आईटी कंपनियों से कर्मचारियों का लॉग आउट टाइम बढ़ने का अनुरोध किया।

क्यों लगा लंबा ट्रैफिक जाम?

गौरतलब है कि एक दिन पहले तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में बेंगलुरू बंद किया गया था। कल ‘कर्नाटक जल संरक्षण समिति’ ने किसानों और कन्नड़ संगठनों को बुलाया था। इस बंद के एक दिन बाद यह स्थिति बनी कि आम जनता को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा और लोगों का अपनी डेस्टिनेशन्स तक पहुंचा मुश्किल हो गया।

spot_img