

मोहाली (TES): देशभर में बच्चों की तस्करी करने के मामले बढ़ने से पुलिस अलर्ट हो चुकी है। इसी आरोप में पुलिस ने 2 दंपत्ति को हिरासत में भी लिया है। बता दें, पुलिस ने मोहाली में आए 2 दंपत्ति द्वारा सजी साजिश को नाकाम कर दिया है।
5 दिन की नवजन्मी बचने को बेचने की कोशिश नाकाम
बताया जा रहा है कि ये दंपत्ति 5 दिन की मासूम बच्ची को बेचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन 2 दपत्तियों के पास से 5 दिन की बच्ची को बरामद किया है। बच्ची को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। कहा जा रहा है कि पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि ये आरोपी गरीब परिवार को झांसे में लेकर नव जन्मे बच्चे को खरीद लेते हैं। वहीं उस खरीदें या चोरी किए बच्चे को आगे अधिक दाम पर बेच देते थे।
पंजाब के रहने वाले आरोपी दंपत्ति
वहीं गिरफ्तार किए आरोपियों की बात करें तो उनकी पहचान पटियाला निवासी चरनवीर सिंह, उसकी पत्नी परविंदर कौर हुई है। इसके साथ दूसरे दंपत्ति की पहचान मनजिंदर सिंह व उसकी पत्नी परविंदर कौर निवासी फरिदकोट के तौर पर की गई है। सोहाना थाना पुलिस ने काबू किए सभी आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया था। इन्हें कोर्ट ने 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजने का फैसला किया।
बच्ची के असली मां-बाप से भी होगी पूछताछ
इसके बाद पुलिस ने बच्ची की असली मां किरन और उसके पिता को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें, वे फरीदकोट के निवासी है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी नवजन्मी बच्ची को किसे, कहां और कितने रुपयों में बेचने आए थे। इसके साथ ही पुलिस ये भी पता लगाएगी कि ये आरोपी अभी तक कितने बच्चों की चोरी या खरीद कर आगे उनके सौदा कर चुके हैं। इसके अलावा ऐसा काम करने वाले इन आरोपियों की गैंग में और कितने लोग हैं।