

पंजाब (TES): बीते साल देश के पीेएम मोदी के पंजाब दौरे के समय उनकी सुरक्षा में चूक हो गई थी। ऐसे में इस चूक को लेकर अब मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने एक बयान दिया है। उनका कहना है कि इसतरह पीएम की सुरक्षा में हुई लापरवाही को देखते हुए वे 9 सेवामुक्त और कार्यरत अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी एक्शन टेकन रिपोर्ट जल्द ही केंद्र को सौंपी जाएगी। इसतरह दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मामले में अधिकारियों को मिलेगा बात रखने का मौका
वहीं आगे उनका कहना है कि जिन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, उन्हें अपनी सच्चाई बयान करने का मौका दिया जाएगा। बता दें, पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के केस की रिपोर्ट पंजाब के सीएम मान को दे दी गई है। इन रिपोर्ट में 9 अधिकारियों, पूर्व मुख्य सचिव, तत्कालीन डी.जी.पी. पर चार्जशीट करने की सिफारिश हुई हैष
गृह सचिव ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब
बता दें, बीते दिन गृह सचिव ने पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने इस मामले को लेकर जवाब मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने इस भूल को लेकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में जो चूक हुई उसपर अभी भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से पूछा है कि इसमें जिन अधिकारियों के नाम लिए गए क्या उनपर कार्रवाई हो गई?
सी.एस. ने रिटायर्ड अधिकारियों को लेकर कहीं ये बात
वहीं सी.एस. जंजुआ ने इस मामले में रिटायर्ड अधिकारियों की भी बात की है। उनका कहना है कि अगर पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर रिटायर्ड अधिकारियों की गलती सामने आई तो वे उनकी पैंशन काट सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा चूक को लेकर एस.सी. में पटीशन दायर हुई थी।
रिपोर्ट में कुछ अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार
वहीं रिटायर्ड जस्टिस इंदू मल्होत्रा के नेतृत्व में बनी चेयरमैनशिप कमेटी द्वारा भेजी रिपोर्ट में इस चूक पर कुछ अधिकारियों का नाम लिया गया था। मगर अब तक उन अधिकारियों पर कोई एक्शन न होने पर केंद्र ने पंजाब सरकार से एक्शन रिपोर्ट मांगी है। बता दें, इस केस को लकर एस.सी. ने एक कमेटी का गठन किया था। इस दौरान ये बात सामने आई कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने की वजह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही थी।
जानें पूरा मामला
बता दें, बीते साल 5 जनवरी 2022 को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर आए थे। मगर उस समय फिरोजपुर में पहुंचे पीएम की सुरक्षा में भारी चूक हो गई थी। दरअसल, उस समय हुसैनीवाला फ्लाईओवर पर किसान आंदोलनकारियों ने पीएम मोदी के काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया था। इसके कारण पीएम मोदी को उसी फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक रुककर इंतजार करना पड़ा था। ऐसे में वे पंजाब में होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द करके वापस जाने के लिए एयरपोर्ट चले गए थे।