Sunday, April 20, 2025
HomeLatestनाभा जेल पहुंचे चरणजीत चन्नी ने की पूर्व विधायक...

नाभा जेल पहुंचे चरणजीत चन्नी ने की पूर्व विधायक से मुलाकात, ‘AAP’ को लेकर कह दी ये बात

नाभा: पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह उर्फ ​​किक्की ढिल्लों आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में नाभा की नई जिला जेल में बंद है। आज पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किक्की ढिल्लों ले मुलाकात की। उन्होंने कहा, “आप सरकार जानबूझकर अच्छे नेताओं को जेल में डाल रही है। वे भ्रष्टाचार खत्म करने नहीं, बल्कि विरोधियों को खत्म करने आए हैं।”

‘आप’ और कांग्रेस सरकार के बीच महागठबंधन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप सरकार पंजाब में क्या कर रही है इस निगरानी करना पार्टी हाईकमान का काम है। पंजाब के लोग पानी में डूब रहे हैं और भगवंत मान 5 स्टार होटलों में सो रहे हैं। डेढ़ साल बाद भी पंजाब सरकार को कोई मुआवजा नहीं मिला।

उन्होंने आगे कहा कि बेंगलुरु मीटिंग में सिर्फ राघव चड्ढा और केजरीवाल भी जा सकते थे लेकिन वो भगवंत मान को भी लेकर गए। क्योंकि जो विमान गया था वो पंजाब सरकार के खर्चे पर था।

spot_img