Friday, December 27, 2024
HomeLatestऑपरेशन अमृतपाल: अब केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने किया ये...

ऑपरेशन अमृतपाल: अब केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने किया ये खुलासा

पंजाब (TES): भगोड़े अमृतपाल को लेकर लगातार अलग-अलग खुलासे सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब केंद्रीय खुफिया एजेंसियां ने एक और बड़ा खुलासा किया है।

दुबई में ड्रग डीलरों से था संपर्क

सूत्रों की माने तो अमृतपाल का दुबई में ड्रग डीलरों से कनेक्शन था। वह जसवंत सिंह रोडे के साथ मिला हुआ था। इसके अलावा इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जसवंत सिह रोडे का भाई पाकिस्तान देश में ड्रग का धंधा करता है।

भारत में ड्रग डीलरों के साथ चला रहा था नेक्सस

मिली जानकारी के अनुसार, अमृतपाल भारत देश में आकर ड्रग डीलरों के साथ नेक्सस चला रहा था। इससे साफ होता है कि वह देश में नशा फैलाने का काम कर रहा था। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां द्वारा तैयार दस्तावेज में ये सभी हैरानीजनक खुलासे हुए हैं।

 

 

spot_img