

शिकागो Exclusive: राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। भक्त बेसब्री से मंदिर बनने की राह ताक रहे हैं। मंदिर निर्माण कार्य दिसंबर माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। वहीं उद्घाटन से पहले रोचक जानकारियां सामने आ रही हैं।
पांच दीये जलाकर मनाएंगे जश्न
इसी बीच पता चला है कि अमेरिकी हिंदू समुदाय ने इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। लोग अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घरों में पांच दीये जलाकर जश्न मनाएंगे। यह एक अलग ही अनुभव होगा।
इसके अलावा शहरों में कार रैलियां निकालना, भव्य उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण करना व सामुदायिक सभा आदि कार्यक्रम भी शामिल हैं। शिकागो में हिंदू समुदाय के नेता भरत बराई ने कहा कि, “यह हम सभी के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।
हमने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि यह दिन देख पाएंगे। वह क्षण आ गया है। बता दें कि, विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) ने इन समारोहों में एक हजार से अधिक मंदिरों और व्यक्तियों की भागीदारी की सुविधा के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है।
वहीं दूसरी तरफ, अयोध्या में निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 2500 कारीगर व मजदूर रात-दिन काम कर रहे हैं। इसमें मंदिरों के परकोटे का निर्माण भी जारी है। प्रथम तल में 166 स्तम्भों पर काम भी चल रहा है और 18 दरवाजों को लगाकर उसका ट्रायल भी हो चुका है।