Thursday, December 26, 2024
HomeLatestCBSE छात्र हो जाए तैयार... Theory-Practical Exams की डेटशीट...

CBSE छात्र हो जाए तैयार… Theory-Practical Exams की डेटशीट जारी

नई दिल्ली (Exclusive): CBSE छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बोर्ड ने सीबीएसई छात्रों की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी जबकि प्रैक्टिकल 1 जनवरी से ही शुरू होंगे।

इसी के साथ स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल परिक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों का पालन ना करने पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द भी हो सकती है।

गाइडलाइन्स जारी करते हुए बोर्ड ने कहा कि छात्रों की संख्या 30 से अधिक होने पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक से तीन सत्रों में आयोजित की जाए। स्कूल प्रिंसिपल को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए लैब तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि अधिकतर स्कूल बोर्ड परिणाम की घोषणा के बाद उसे बदलने लेकिन अब अपलोड किए गए अंकों को मान्किय किया जाएगा और ऐसे किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक एक साथ अपलोड किए जाएं और साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि सही मार्क्स अपलोड हुए है या नहीं। एक बार मार्क्स अपलोड होने के बाद उसे बदला नहीं जाएगा।

spot_img