Friday, July 25, 2025
HomeLatestआज से शुरु हुए CBSE Board के पेपर, परीक्षार्थी...

आज से शुरु हुए CBSE Board के पेपर, परीक्षार्थी ध्यान रखें ये जरूरी बातें

लुधियाना (TES): सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा आज यानी 15 फरवरी के शुरु हो गई। बता दें, 10 वीं के पेपर 21 मार्च तक चलेंगे और 12 वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल को खत्म होंगी। लुधियाना के करीब 30 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं होने की व्यवस्था की गई है।

दोनों कक्षाओं के एडमिड कार्ड बोर्ड द्वारा पहले ही ऑनलाइन जारी किए गए है। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से बताया गया है। वहीं सभी छात्रा का 10 बजे ही परीक्षा हाल में पहुंचना अनिवार्य माना गया है। वहीं परीक्षा में बैठने वाले छात्रा के लिए कुछ बातें खास बताई गई, जिनका हर परीक्षार्थी को ध्यान रखने की जरूरत है। चलिए जानते हैं उन जरूरी बातों के बारे में…

. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में 9.30 बजे पहले पहुंचना होगा।
. 10 बजे हाल में छात्राओं की एंट्री बंद कर दी जाएगी। ऐसे में वे अंदर नहीं जा पाएंगे।
. डायबिटीज़ या अन्य मैडीकल कंडीशन होने पर स्टूडैंट्स अपने साथ दवा, पानी व खाने की कुछ चीजें रख सकते हैं।
. स्टूडैंट्स पेपर दौरान ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल इस्तेमाल कर सकते हैं।
. परीक्षार्थियों को सबसे पहले 15 मिनट तक प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। उसके बाद उसे उत्तर लिखने के लिए शीट दी जाएगी।
. परीक्षा हाल में स्टूडैंट्स को जीपीएस, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और मोबाइल फोन ले जाने की मनाही है।
. हर परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड पर दिए निर्देशों को अच्छे से पढ़ने व उनका पालन करने की सलाह दी गई है।
. पेपर देते दौरान भी सभी स्टूडैंट्स को सख्त अनुशासन का पालन करना पड़ेगा।
. सभी स्टूडैंट्स को स्कूल यूनिफॉर्म, आईडी कार्ड और जरूरी स्टेशनरी आइटम के साथ ही हाल में जाने की एंट्री मिलेगी।

spot_img