

लुधियाना (TES): सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) की परीक्षाएं फरवरी से शुरु हो गई है। ज्यादातर स्टूडेंस तैयारी के लिए सैंपर पेपरों को पढ़ते हैं। मगर ऐसे में ऑनलाइन सैंपल पेपरों के कई फर्जी वैबसाइटें दोबारा से सक्रिय हो गई हैं। ये स्टूडेंस को अपने जाल में फंसाने का काम करते हैं।
CBSE ने विद्यार्थियों को किया सावधानी
इन वैवसाइटों की जानकारी मिलते ही सी.बी.एस.ई. वालों ने 10वीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों इन फर्जी सैंपल पेपरों से सावधान होने को कहा है। इसके साथ ही बोर्ड ने एडवाइजरी जारी करते हुए कुछ ऐसी वैबसाइटों के नाम भी बताए है जो फर्जी सैंपल पेपर जारी करते हैं। ऐसे में उन्होंने इससे बच्चों व पेरेंट्स को अलर्ट करने को कहा है।
कुछ असामाजिक तत्वों ने बनाया एक लिंक
बोर्ड वालों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने एक लिंक तैयार किया है। इसके मुताबिक, सी.बी.एस.ई. वालों ने 10वीं व 12वीं कक्षा के कुल 30 सैंपल पेपर जारी किए है। इसके साथ ही दावा किया है कि परीक्षा में यही से प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं इन पेपरों को डाऊनलोड करने के लिए पैसे अदा करने पड़ेंगे।
सैंपल पेपर CBSE की आधिकारिक वैबसाइट पर फ्री उपलब्ध
ऐसे में बोर्ड ने सभी स्टूडेंस को सावधान करते हुए इन फर्जी वैबसाइटों पर ध्यान न देने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि परीक्षा की तैयारी के लिए सैंपल पेपर CBSE की आधिकारिक वैबसाइट पर फ्री उपलब्ध है। इसे आप फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य कोई भी जानकारी आकारिक वैबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी।