

नई दिल्ली (TES): सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने अपनी बोर्ड की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। वहीं अब CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12 वीं बोर्ड के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो छात्र 12 वीं की परीक्षा देने वाले वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वेबसाइड से डाउनलो़ड करें एडमिड कार्ड
12 वीं के छात्र अपना एडमिड कार्ड CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1- इसके लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- आपको होम पेज पर एडमिट कार्ड का लिंक नजर आएगा। फिर उसपर क्लिक कर लें।
स्टेप 3- इसके बाद इसनमें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि संबंधित सारी जानकारी भर दें।
स्टेप 4- इसके बाद आपको अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। इसे आप डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5- भविष्य के लिए आप अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट पहले ही हो चुके शुरु
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट 2 जनवरी 2023 से ही शुरु हो चुके हैं। ये 14 फरवरी में खत्म होंगे। इसके बाद छात्रों की लिखित परीक्षा 15 फरवरी से शुरु होकर 5 अप्रैल तक चलेगी। वहीं कक्षा 10 वीं का एडमिड कार्ड छात्राओं को स्कूल से ही मिलेगा।
परीक्षा का समय
बात लिखित परीक्षा के समय की करें तो इसके लिए छात्रों को 3 घंटे ही मिलेंगे। पेपर सुबह 10.30 से शुरु होकर दोपहर 1.30 बजे तक होगा। हां, कुछ परीक्षा 2 घंटे की भी होगी, जो 10.30 से शुरु होकर 12.30 तक चलेगी। बता दें, परीक्षा में छात्रा को एडमिड कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिेलेगी। ऐसे में अगर आप 10 वीं या 12 की परीक्षा देने वाले हैं तो अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी जरूर लेकर जाए।