Friday, July 25, 2025
HomeBreaking Newsसाइबर सुरक्षा शिकायतों पर सीबीआई की कार्रवाई

साइबर सुरक्षा शिकायतों पर सीबीआई की कार्रवाई

NEW DELHI (TES): सीबीआई ने मंगलवार को देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस दौरान सीबीआई ने पंजाब समेत कई राज्यों में 105 जगहों पर छापेमारी की। ये छापेमारी साइबर क्राइम को लेकर की गई है। सीबीआई ने राज्यों की पुलिस की मदद से छापेमारी की। राजधानी दिल्ली में 5 जगहों पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान में भी छापे मारे गए हैं|

सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक,राजस्थान के राजसमंद में एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है, जहां छापे में डेढ़ किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपए बरामद हुए हैं| सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में इंटरपोल और एफबीआई से लीड मिली थी, जिसके बाद इन सभी जगहों पर छापेमारी की गई, जो फिलहाल जारी है|

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देशभर के इन 105 जगहों में 87 लोकेशन पर सीबीआई की साइबर क्राइम डिवीजन, जबकि 18 स्थानों पर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन चल रहा है| इनमें अंडमान में 4 जगह, दिल्ली में 5 जगह, चंडीगढ़ में 3 जगह के अलावा पंजाब, कर्नाटक और असम के 2 स्थान शामिल हैं|

 

spot_img