कर्नाटक (Exclusive): तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने को लेकर कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है कावेरी जल मुद्दे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थक संगठनों के चलते कर्नाटक बंद कर दिया गया है।
वहीं, संगठनकारियों के सदस्यों को बेंगलुरु पुलिस ने अट्टीबेले के आसपास हिरासत में ले लिया। इस मुद्दे को लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन होने की उम्मीद है, खासकर कर्नाटक में। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और स्थिति को संभालने के लिए कर्नाटक पुलिस राज्य भर में अतिरिक्त बल तैनात करने की तैयारी कर रही है।
इन इलाकों में धारा 144 लागू
कर्नाटक के बेंगलुरू, मांड्या, मैसुरु, चामराजनगर, रामनगर और हसन जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वहीं, राज्य में बंद के कारण बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 44 फ्लाइट्स कैंसिल । वहीं, इसके कारण लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
बता दें कि इस बंद को कन्नड़ संगठनों के एक प्रमुख संगठन ‘कन्नड़ ओक्कूटा’ की ओर से बुलाया गया। सीडब्ल्यूआरसी ने कर्नाटक को 28 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2023 तक बिलीगुंडलू से 3,000 क्यूसेक कावेरी पानी छोड़ने का आदेश दिया है, जो पिछले रिलीज 5,000 क्यूसेक से कम है।
इसी बीच कावेरी जल मुद्दे पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या कहते हैं, “कर्नाटक में पानी की स्थिति बेहद गंभीर है। राज्य में इस साल बारिश में 60% की कमी हुई है। राज्य को लगभग 106 टीएमसी की जरूरत है।”