Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatest'जाति जनगणना देश का 'एक्‍स-रे', राहलु गांधी बोले- होगा...

‘जाति जनगणना देश का ‘एक्‍स-रे’, राहलु गांधी बोले- होगा दूध का दूध और पानी का पानी

नई दिल्ली EXClUSIVE): देशव्यापी जाति जनगणना के लिए अपने आह्वान को दोहराते हुए राहुल गांधी ने बिहार की जाति जनगणना को ‘एक्स’ करार दिया।

गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन हैं? कितने हैं और किस हालत में हैं? क्या इन सबको गिनना जरूरी नहीं है? बिहार में हुई जाति जनगणना से पता चला है कि 88 फीसदी गरीब आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग से आती है।” और अल्पसंख्यक समुदाय। बिहार के आंकड़े देश की वास्तविक तस्वीर की एक छोटी सी झलक हैं, हमें इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि देश की गरीब आबादी किस स्थिति में रह रही है।”

उन्होंने कहा, “इसलिए हम दो ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं – जाति गणना और आर्थिक मानचित्रण, जिसके आधार पर हम 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा को उखाड़ फेंकेंगे। यह कदम देश का एक्स-रे करेगा और सही आरक्षण, अधिकार और हिस्सेदारी प्रदान करेगा।”

राहुल गांधी ने कहा , “इससे न सिर्फ गरीबों के लिए सही नीतियां और योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी बल्कि उन्हें पढ़ाई, कमाई और दवाई की जद्दोजहद से निकालकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद मिलेगी। इसलिए जागो, जागो और अपनी आवाज़ उठाएँ, जाति गणना आपका अधिकार है और यह आपको कठिनाइयों के अंधेरे से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाएगी,” उन्होंने कहा।

उन्होंने कहा, “गिनती हमारा नारा है क्योंकि गिनती ‘न्याय की ओर पहला कदम’ है।” बता दें कि इससे पहले, शुक्रवार को राहुल ने कहा था कि उनकी पार्टी देश में यथास्थिति को बदल देगी जिसमें कुछ चुनिंदा अरबपतियों का धन और संसाधनों पर पूरा नियंत्रण है, जबकि 90 प्रतिशत आबादी हाशिए पर है।

spot_img