Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking Newsजाने किस समुदाय के खिलाफ टिप्पणी कर फसी ये...

जाने किस समुदाय के खिलाफ टिप्पणी कर फसी ये एक्ट्रेस, कहा दर्ज हुआ मामला

नई दिल्ली (Exclusive) एक समुदाय पर की गई टिप्पणी को लेकर तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) की अभिनेत्री(Actress)और मशहूर मॉडल (Model)मीरा मिथुन (Mira Mithun)इन दिनों मुश्किलों फस गई हैं। उनके खिलाफ तमिलनाडु पुलिस की साइबर विंग (Cyber Wing) में मामला दर्ज हुआ है।

मीरा मिथुन (Mira Mithun)पर आरोप है कि उन्होंने एक वीडियो में दलित समुदाय (dalit community) के लिए आपत्तिजनक शब्दों (offensive words)का इस्तेमाल किया है।

वीडियो वायरल होने के बाद मीरा मिथुन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मीरा मिथुन के खिलाफ दलित समुदाय का सपोर्ट करने वाली राजनीतिक पार्टी विदुथलाई चिरुथाईगल काची (Viduthalai Chiruthagai Katchi) ने मामला दर्ज करवाया है।

गौरतलब है कि मीरा मिथुन ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार में अपने करियर के अलावा साउथ सिनेमा की फिल्मी इंडस्ट्री को लेकर बात की।

मीरा मिथुन ने इस इंटरव्यू में कथित तौर पर कहा कि सभी दलित जाति के फिल्म वर्कर्स को इंडस्ट्री से बाहर कर देना चाहिए।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स को लेकर भी गलत बात कही है। इस बयान के आधार पर राजनीतिक पार्टी विदुथलाई चिरुथाईगल काची ने अभिनेत्री पर केस दर्ज करवाया है।

spot_img