बठिंडा (TES): हिंदू नेता सतिंद्र कुमार ने सिख्स फॉर जस्टिस के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बठिंडा की एक अदालत में अपने वकील पी.एस.राव गिरवर के जरिए उनकी शिकायत दर्ज की है।
केस दर्ज करने पर हिंदू नेता का कहना है कि कि पन्नू हर बार भड़काऊ बयानबाजी करता है। उसके ऐसे बयानों से देश व पंजाब की शांति भंग हो जाती है। इसके अलावा पन्नू द्वारा जारी किए वीडियोज को भी अधिक बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है। इसे देखकर देश के कई युवा उसी के दिखाई रास्ते पर चलना सही समझतें हैं, जो गलत है।
कोर्ट से की ये अपील
ऐसे में हिंदू नेता सतिंद्र ने कोर्ट से अपील की हैं कि पन्नू के सभी वीडियोज को सोशल मीडिया से तुंरत हटाया जाएं। ऐसा करने से देश व पंजाब के माहौल शांत किया जा सकता है।
जारी किया जाए रैड कॉर्नर नोटिस
आगे उन्होंने कहा कि गूगल के सीईओ के साथ यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल प्लेटफॉम के सीनियर अधिकारियों के व इस केस में सैक्रेटरी होम अफेयर्स को भी पार्टी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि देश की किसी भी जगह पर कुछ होने पर इसकी जिम्मेदारी तुरंत पन्नू ले लेता है। ऐसे में उनके खिलाफ रैड कॉर्नर नोटिस जारी करना चाहिए। इसतरह उसे जल्द से जल्द भारत लाकर उसपर बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। इससे उसे उसके गलत कामों की सही सजा मिल पाएगी।