Monday, September 16, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsलाखों लेकर रोमानिया के बजाए अर्मेनिया भेजा युवक को,...

लाखों लेकर रोमानिया के बजाए अर्मेनिया भेजा युवक को, पढ़े जालंधर के किस ट्रैवल एजेंसी के मालिक पर हुआ केस

जालंधर (Exclusive) महानगर के शहीद भगत सिंह नगर (Shaheed Bhagat Singh Nagar) में सब्जी मंडी रोड (Sabzi Mandi Road) के रहने वाले युवक ने थाना डिवीजन 6 में ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मोटी सैलरी और दो साल का वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर (bluffing)2.8 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है।

धोखे से उसे रोमानिया के बजाए अर्मेनिया भेज दिया गया। एजेंसी मोता सिंह नगर में स्थित है। मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने करियर स्टार के मालिक विशु अरोड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में जरनैल सिंह ने बताया कि वह बेरोजगार था और विदेश जाना चाहता था। उसके एक जानकार ने उन्हें बताया कि विशु अरोड़ा लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। इसके बाद उसकी विशु अरोड़ा के साथ उसके आफिस में मुलाकात हुई।

उनके बीच दो साल के वर्क परमिट और 50 हजार रुपये महीने की सैलरी पर रोमानिया भेजने का सौदा 2,80 लाख रुपये में तय हुआ। उसने सौदे के हिसाब से तय रकम विशु को दे दी। पैसे मिलने के बाद विशु ने उसे 21 दिन के टूरिस्ट वीजा पर रोमानिया के बजाए अर्मेनिया भेज दिया। अर्मेनिया पहुंचने के बाद वह उसे वर्क परमिट बनवाने का झांसा देता रहा।

बाद में उसने उसका फोन उठाना तक बंद कर दिया। जरनैल ने बताया कि वह वहां पांच महीने तक दर-दर की ठोकरें खाता रहा और फिर भारत लौट आया। वापस आने के बाद उसने विशु से मुलाकात की तो उसने धोखाधड़ी की बात मानते हुए कहा कि वह उसे सारे पैसे लौटा देगा। इसके बाद भी उसने उसे पैसे नहीं लौटाए। इस पर उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

 

spot_img