

जालंधर (TES): Car Accident In Jalandhar जालंधर से ही सड़क दुर्घटना का एक बड़ा मामला सामने आया है। ख़बर मिली है कि BSF चौक के पास एक तेज रफ़्तार कार उछल कर पलट गई जिसमें कार सवार लोगों को चोटें आयी हैं।
मामला वीरवार देर रात का है जब भी कार बीएसएफ चौक से खालसा कॉलेज की ओर जा रही थी। कार का एकाएक बैलेंस बिगड़ गया तथा उछल कर पलट गई।
इससे पहले कार ने अपने आगे जा रही एक अन्य कार को टक्कर बीमारी। मौक़े पर अन्य कार सवार लोगों ने तुरंत पलटी हुई कार में से लोगों को निकाला तथा अस्पताल पहुँचाया।
अभी तक जो जानकारी सामने आयी है उसमें यह पता लगा है कि कार का टायर फट गया जिसके कारण बैलेंस बिगड़ गया और कार पलट गई।