Saturday, July 26, 2025
Homeपंजाबकैप्टन के मीडिया एडवाईज़र के Tweet ने फिर मचाई...

कैप्टन के मीडिया एडवाईज़र के Tweet ने फिर मचाई पंजाब कांग्रेस में खलबली-सिद्धू के दावों को झुठलाया

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह तथा नए बने अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद खत्म नहीं हो रहा है। सिद्धू के करीबी कुछ विधायकों की तरफ से सीएम से मिलने के लिए समय मांगे जाने की बात के बाद आज सीएम के मीडिया एडवाईज़र के ट्वीट ने पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान पर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

सीएम के मीडिया एडवाईज़र रवीन ठुकराल ने एक टीवट किया है जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि सीएम से सिद्धू के मिलने के समय की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि सीएम से सिद्धू ने मिलने के लिए कोई समय नहीं मांगा है।

उन्होंने आगे लिखा है कि रूख में कोई बदलाव नहीं है। सीएम सिद्धू से तब तक नहीं मिलेंगे, जब तक कि उनके खिलाफ व्यक्तिगत रूप से सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी जाती।

ठुकराल के इस ट्वीट के बाद पंजाब कांग्रेस में एक नया विवाद पैदा हो गया है। दो दिन से कांग्रेस के सिद्धू के पक्ष के नेता दावा कर रहे ते कि सीएम से मिलने कि लिए सिद्धू ने समय मांगा है लेकिन ठुकराल के इस टवीट ने सिद्धू के खेमे के दावों की हवा निकाल दी है।

For More News, Click & Join Us 👉 Whatsapp

Read More

spot_img