Saturday, April 26, 2025
HomeBreaking Newsओलंपिक खिलाड़ियों को अपने हाथ से बना खास तोहफा...

ओलंपिक खिलाड़ियों को अपने हाथ से बना खास तोहफा देंगे कैप्टन, किया ऐलान

चंडीगढ़ (Exclusive): टोक्यो ओलंपिक मैं पंजाब के साथ-साथ पूरे देश की शान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक खास बात कही है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि खाना खाने का इतना शौक नहीं रखते जितना बनाने का। ऐसे में वह टोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर पंजाब लोटस सभी खिलाड़ियों को अपने हाथ से बनाकर खाना खिलाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों को एक ऑफर भी दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास खाना बनाने का पूर्ण समय है ऐसे में जब भी खिलाड़ी फ्री हो उनके घर पर आकर जरूर भोजन करें वह अपने हाथ से खाना बनाकर उन्हें खिलाएंगे।

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को एक रेड नौकरी का ऑफर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरुष हॉकी टीम ने 46 साल का सूखा खत्म करते हुए मेडल प्राप्त किया है जोकि सराहनीय है। विमेन हॉकी टीम की भी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे वह पदक न जीत पाई हो लेकिन पूरे देश का दिल जरूर जीता है। इसी के साथ साथ उन्होंने एक कमलप्रीत की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि तमाम बाधाओं को दूर कर उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है।

spot_img