जम्मू-कश्मीरः BJP केंद्रीय मंत्रिमंडल और संगठन में फेरबदल कर रही है। इसी के साथ चर्चा है कि बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर का गवर्नर बदल सकती है। इसके लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम चर्चा में है।
कहा जा रहा है कि 2020 में राज्यपाल बने मनोज सिन्हा को इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने पर भी चर्चा शुरू हुई थी। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।