Saturday, July 26, 2025
HomeLatestसिद्धू की बजाए कैप्टन ने इस बड़े नेता को...

सिद्धू की बजाए कैप्टन ने इस बड़े नेता को बुलाया डिनर पर,कांग्रेस की राजनीति में धमाका

चंडीगढ़ ( Exclusive): पंजाब में आज कांग्रेस की राजनीति में बड़ी उठापटक वाला रहा। सिद्धू को पंजाब प्रधान बनाने की संभावना से शुरू हुआ दिन शाम को कैप्टन के सिद्धू के साथ मुलाकात से इन्कार के साथ खत्म होता दिखा। लेकिन इससे पहले दिन ढलते ढलते एक और राजनीतिक घटनाक्रम ने सभी को चकित कर दिया।

सिद्धू को तो कैप्टन ने नहीं मिलने के लिए बुलाया लेकिन शाम को अपने पुराने विरोधी प्रताप सिंह बाजवा को मिलने का समय तो दिया ही वहीं सिसवां फार्म में बाजवा के साथ में भोजन भी किया। इससे पहले भी डिनर डिप्लोमेसी में बाजवा व कैप्टन में जफ्फी डल चुकी है।

इससे पहले आज सुबह ही मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मिलने के लिए हरीश रावत आए थे। मुलाकात के बाद उन्होंने बयान भी जारी किया था कि कैप्टन हाईकमान के फैसले से सहमत है। लेकिन शाम होते-होते ये मामला और पेचीदा हो गया जब मुख्यमंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाक़ात करने को साफ़ इंकार कर दिया।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने साफ़ कहा कि जब तक सिद्धू पुराने ट्वीट्स पर माफ़ी नहीं मांगते तब तक कोई मुलाक़ात नहीं  होगी।  उन्होंने कहा कि वह जनता के सामने अपने पुराने ट्वीट्स पर माफ़ी मांगे जो उन्होंने हाईकमान से मीटिंग के दौरान किए थे।

Read More

spot_img