नई दिल्ली Exclusive: भारत-कनाडा के बीच चली आ रही तनातनी अब थमती नजर आ रही है। भारत की सख्ती के बाद अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बदले तेवर देखने को मिल रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।
ट्रूडो ने कहा कि वह नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारीपूर्वक ढंग से जुड़ना जारी रखेंगे। हम भारत में कनाडाई परिवारों की मदद के लिए वहां मौजूद रहना चाहते हैं। ट्रूडो का ये बयान तब सामने आया है जब भारत सरकार ने कनाडा से कहा कि 40 डिप्लोमैट देश छोड़ दें।
इस वजह से बढ़ा था विवाद
बता दें कि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता की बात कही थी, जिसके बाद से इस विवाद को हवा मिली थी। इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के जवाब में भारत ने भी सख्त एक्शन लिया था।
भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। इतना ही नहीं भारत ने कनाडा में वीजा सेवाओं पर भी रोक लगा दी। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं जब भारत ने कनाडा को झटका दिया है।