Saturday, July 26, 2025
HomeLatestकनाडाई सांसद जॉर्ज चहल इस खास काम के लिए...

कनाडाई सांसद जॉर्ज चहल इस खास काम के लिए पहुंचे भारत, पंजाब के बारे में कहीं ये बात

कनाडा (TES): कनाडा के सांसद जॉर्ज चहल उर्फ जोधा यात्रा भारत देश दौरे पर आए हैं। वे 12 दिनों तक देश में रहेंगे। बता दें, वे कनाडा के अलबर्टा प्रांत के सबसे बड़े शहर कैलगरी के सांसद है। वे इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में दौरा करेंगे। उनके यहां आने का उद्देश्य भारत और कनाडा के बीच व्यापारिक व सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देना है। अभी जार्ज चाहल ने मुबंई, गुजरात, नई दिल्ली आदि में देश के उद्योगपतियों से मुलाकात की है। उन्होंने अलग-अलग शिक्षा संस्थानों में नवाचार का संदेश दिया है।

जार्ज ने कहीं ये बात

उन्होंने मीडिया से भी खास बातचीत की। इस दौरान जॉर्ज ने बताया कि उन्होंने निवेश पर्वत के लिए इंडो-पैसिफिक रणनीति की शुरूआत की है। वे इस रणनीति के लिए निवेश बढ़ाने के लिए भारत देश आए हैं। आगे उन्होंने कहा कि भारत को कनाडा देश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के साथ पार्टनरशिप करनी चाहिए। इससे विदेश पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। इससे दोनों देशों में आपसी संबंध मजबूत होंगे।

पंजाब के सीएम से भी मिले सांसद जार्ज चाहल

कनाडा के सांसद जार्ज चाहल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से भी खास मुलाकात की। उन्होंने सीएम से पंजाब के हित में मिलकर काम करने का वादा किया। वे अमृतसर के सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक भी हुए। उन्होंने माथा टेकने के बाद कहा कि आज का दिन खुशी व सौभाग्य वाला है क्योंकि में पवित्र गुरु स्थान में दर्शन करने पहुंचा हूं। आगे उन्होंने कहा कि हरमंदिर साहिब धर्म निरपेक्षता की सबसे बड़ी मिसाल है। असल में, यहां पर हर धर्म के लोग एक होकर गुरु साहिब के दर्शन करते हैं। इसके बाद वे अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी पहुंचे। वहां वे स्टाफ व छात्रों से मिले।

पंजाब के इन शहरों का किया दौरा

अमृतसर के बाद वे लुधियाना, फिल्लौर और होशियारपुर पहुंचे। उन्होंने दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ाने के लिए उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की। सभी ने अपने विचार एक-दूसरे के साथ सांझा किए।

पंजाब से जॉर्ज चहल का खास नाता

बता दें, कनाडाई सांसद चाहल का पंजाब के साथ खास नाता है। बातचीत दौरान चाहल ने कहा कि उनका पंजाब के साथ गहरा नाता है। दरअसल, उनके दादा व बाकी परिवार पंजाब के नवाशहर में गांव रटेंडा के निवासी हैं। वहीं उनके माता का परिवार जालंधर के गांव धन्नोवाली में है। इसके साथ उनकी पत्नी अमनदीप कौर फरीदकोट की रहने वाली है। ऐसे में पंजाब के साथ उनका एक साथ और प्यारा रिश्ता है।

spot_img