Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestभारतीय छात्रों को बड़ा झटका, कनाडा सरकार ने की...

भारतीय छात्रों को बड़ा झटका, कनाडा सरकार ने की सख्ती, अब नहीं मिलेगी ये छूट

नई दिल्ली (Exclusive): कनाडा गए भारतीय छात्रों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने वर्क परमिट बढ़ाने पर रोक लगा दी है।

सरकार ने कनाडा पोस्ट ग्रेजुएट वर्क परमिट को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है। 31 दिसंबर के बाद से कनाडा में वर्क परमिट नहीं बढ़ाया जाएगा, जिससे करीब 23 लाख छात्र प्रभावित होंगे।

इस समय कनाडा में करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो पोस्ट ग्रेजुएट वर्क परमिट पर काम कर रहे हैं। सरकार द्वारा की गई इस सख्ती से कई छात्रों को अगले साल तक अपने मूल देश में वापिसी करनी पड़ेगी। इनमें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं।

बता दें कि पंजाब से करीब 5 लाख से अधिक छात्र कनाडा में वर्क परमिट पर काम कर रहे हैं। हालांकि छात्रों ने 2 साल के स्टडी वीजा वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 साल और 1 साल के स्टडी वीजा वाले स्टूडेंट्स के लिए 2 साल का वर्क परमिट जारी करने की मांग की है। इनके परमिट 1 जनवरी, 2024 में पूरे हो जाएंगे लेकिन उनको नया वर्क परमिट नहीं मिलेगा।

हालांकि जिन छात्राओं का PG वर्क परमिट 31 दिसंबर, 2023 में पूरा हो जाएगा, वह एक्सटेंशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि कनाडा में 14 लाख वर्क परमिट वाले स्टूडेंट्स ने कनाडा में ही पीआर के लिए अप्लाई किया है।

spot_img