Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestजस्टिन ट्रूडो पर उल्टा पड़ा दांव, निज्जर हत्याकांड में...

जस्टिन ट्रूडो पर उल्टा पड़ा दांव, निज्जर हत्याकांड में सबूत पेश करने में विफल रही कनाडा सरकार

ओटावा (Exclusive): कनाडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कनाडा इस बात को साबित करने में असफल रहे कि खालिस्तानी कार्यकर्ता हरदीप निज्जर की मौत में भारत के लगाए आरोप गलत हैं।

सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि कनाडाई सरकार द्वारा जुटाई गई खुफिया जानकारी में देश में भारतीय राजनयिकों के साथ बातचीत भी शामिल है। इसमें ऐसा दावा किया है कि कुछ भारतीय अधिकारियों ने निजी तौर पर खुफिया जानकारी के अस्तित्व से “इनकार नहीं” किया है।

नई दिल्ली ने ऐसे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताया है। हालांकि, गुरुवार को न्यूयॉर्क में अपने संवाददाता सम्मेलन में कनाडाई प्रधान मंत्री कनाडाई दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश करने में विफल रहे। ट्रूडो से आरोपों के बारे में बार-बार पूछताछ की गई, लेकिन वह यह दोहराते रहे कि यह मानने के “विश्वसनीय कारण” थे कि भारत निज्जर की मौत से जुड़ा था।

खबरों के मुताबिक, कनाडाई सरकार ने निज्जर की मौत की महीनों तक चली जांच में मानव और सिग्नल दोनों तरह की खुफिया जानकारी हासिल की है। उस ख़ुफ़िया जानकारी में कनाडा में मौजूद भारतीय राजनयिकों से जुड़े संचार भी शामिल हैं। ख़ुफ़िया जानकारी केवल कनाडा से नहीं आई थी, और कुछ फ़ाइव आइज़ ख़ुफ़िया गठबंधन (यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और कनाडा) में एक अज्ञात सहयोगी द्वारा भी प्रदान की गई थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले के सिलसिले में कई कनाडाई अधिकारी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की जांच में ‘सहयोग’ मांगने के लिए भारत गए हैं। कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार जोडी थॉमस अगस्त के मध्य में चार दिनों से अधिक के लिए भारत में थे, फिर इस महीने में पांच दिनों के लिए। सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वह आखिरी यात्रा प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के साथ ओवरलैप हुई।

हालांकि विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। गौरतलब है कि भारत में नामित आतंकवादी हरदीप निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक सिख मंदिर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

spot_img