

जालंधर (TES): देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी उत्सुकता से मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने का विशेष महत्व है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस शुभ दिन पर ही शंकर-पार्वती का विवाह के लिए तिलकोत्सव हुआ था।
ऐसे में इस दिन विवाह से जुड़ी चीजें व अन्य कई सामग्री खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर व जीवन में सुख-समृद्धि व सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
वाहन और घर खरीदना शुभ
अगर आप वाहन और घर खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए बसंत पंचमी का दिन शुभ रहेगा। मान्यता है कि इससे ये हमेशा फलते-फूलते रहते हैं।
क्रिस्टल बॉल
फेंगशुई में पीले रंग की क्रिस्टल बॉल का विशेष महत्व है। इसके साथ ही बसंत में भी पीला रंग विशेष तौर से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप इस बारत बसंत पर पीली रंग की क्रिस्टल बॉल को घर के मेन गेट पर लगा सकते हैं। मान्यता है कि इससे बच्चों की शिक्षा में आने वाली परेशानी दूर होती है।
मोरपंखी का पौधा
इस शुभ अवसर पर घर की पूर्व दिशा पर जोड़े में मोरपंखी का पौधा लगाएं। अगर आपके मेन गेट के पास जगह हैं तो आप उसे वहां लगा सकते हैं। इसे कहीं जगह पर विद्या का पौधा भी कहते हैं। ऐसे में इसे घर पर लगाने से विद्या की देवी मां सरस्वती के साथ धन की देवी लक्ष्मी मां का भी आशीर्वाद मिलता है।
वाद्य यंत्र
जो संगती क्षेत्र से जुड़े हैं वे इस शुभ अवसर पर घर पर छोटा वाद्य यंत्र जैसे बांसूरी लेकर आए। इसे सबसे सस्वती मां के चरणों पर रखें। इसके बाद इसका इस्तेमाल करें। इसके अलावा जो संगीत सीखना चाहते हैं वे इस दिन से इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
देवी सरस्वती की नई तस्वीर
इस दिन मां सरस्वती की नई तस्वीर घर पर लाएं। इसे घर के ईशान कोण में रखें या लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चों व घर से सभी सदस्यों पर पॉजिटिव असर पड़ता है। इसके साथ ही बच्चे की बुद्धि में वृद्धि होती है।