

जालंधर (Exclusive) सोढल रोड पर सोमवार देर शाम बदमाशों की गोली के शिकार हुए व्यापारी की मौत हो गई। बाइक सवार बदमाश कल देर शाम उन्हें लूटने की नीयत से गोली मार दी थी। बदमाश जब उन्हें लूट रहे थे, तो उन्होंने विरोध किया और बदमाशों की गोली के शिकार हो गए।
उल्लेखनीय है कि जालंधर के पुलिस थाना -8 के अंतर्गत पड़ते सोढल के पास स्थित जैन संस एंड करियाना स्टोर के मालिक सचिन जैन को कल देर शाम बदमाशों ने लूटने की कोशिश की, विरोध करने पर बदमाशों ने जैन को गोली मार दी, जिसकी आज मौत हो गई है। सचिन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां दाखिल नहीं किया गया था। बाद में सचिन को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उनकी मौत हो गई।