Thursday, October 16, 2025
HomeLatestPunjab के इस शहर में पुलिस और गैंगस्टर्स में...

Punjab के इस शहर में पुलिस और गैंगस्टर्स में चली गोलियां, संभव जैन से हुई लूट से जुड़े तार

लुधियाना Exclusive: पंजाब पुलिस (Punjab Police) लगातार गैंगस्टरों पर शिकंजा कस रही है। इस बीच, लुधियाना में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच फायरिंग होने का मामला सामने आया है। जानें खबर से जुड़ी पूरी अपडेट…

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं…

जानकारी के मुताबिक, फायरिंग इलाका टिब्बा में हुई है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टरों का संबंध कारोबारी संभव जैन के साथ हुई लूट और किडनैपिंग से है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह मौके पर जा रहे हैं। उसके बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी। उल्लेखनीय है कि, लुधियाना में कारोबारी संभव जैन व उनकी कार को पिछले दिनों लूट लिया गया था।

इसके अलावा संभव जैन को धमकी भी मिली थी। इस मामले में अभी तक चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों में कारोबारी का ड्राइवर भी शामिल था, जिसे करीब चार महीने पहले काम से निकाला गया था।

spot_img