तरनतारन (Exclusive): पंजाब में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा। हत्या, लूट व गोली चलने की घटनाएं तो अब आम बात हो गई है। बेखौफ अपराधियों को पुलिस का भी डर नहीं है और वह नियमों को ताक पर रखकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच, पंजाब के जिला तरनतारन से एक बड़ी खबर सामने आई हैं।
दरअसल, जिले के अंतर्गत आने वाले कस्बे फतेहाबाद में किसान पर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, मंडी में मटर बेचने आए एक किसान पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोलियां चला दी, जिससे पूरे बाजार में दहशत फैल गई है। घटना की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी गई।
इसके बाद थाना गोइंदवाल साहिब के प्रभारी परमजीत सिंह विरदी अधिकारियों सहित घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। फतेहाबाद के पीड़ित किसान रणजीत सिंह ने बताया कि वो और उनका भतीजा रोहनप्रीत सिंह मटर बेचने के लिए फतेहाबाद
सब्जी मंडी आए थे।
जब वो मटर बेचकर ट्रैक्टर पर बैठने लगे तो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उनपर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि वो पहले से ही वहां पर इंतजार कर रहे थे। गनीमत यह रही कि इस घटना में दोनों बाल-बाल बच गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से गोली का खोल मिला है। फिलहाल जांच जारी है।