Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestBudget 2024: रेलवे को मिला तोहफा, 'वंदे भारत' को...

Budget 2024: रेलवे को मिला तोहफा, ‘वंदे भारत’ को लिया हुआ बड़ा ऐलान

नई दिल्ली (EXClUSIVE): मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में रेलवे को शानदार तोहफा मिला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में 3 नए रेलवे आर्थिक गलियारे बनाए जाएंगे।

बता दें कि ये कॉरिडोर ऊर्जा, खनिज और सीमेंट के लिए होंगे। इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इससे यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा और ट्रेनों में यात्रा करना सुरक्षित होगा। 40 हजार साधारण रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानक में बदला जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल के बजट में मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा फोकस रेलवे पर किया था। साल 2023 के कुल 45 लाख करोड़ रुपये के बजट में रेलवे की हिस्सेदारी 2.4 लाख करोड़ रुपये थी। मोदी सरकार के कार्यकाल में रेलवे के लिए बजट में आवंटन में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

5 साल पहले यानी 2019 के बजट में रेलवे को 69,967 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इसके बाद साल 2020 में रेलवे को 70,250 करोड़ रुपये दिए गए। एक साल बाद यानी 2021 में रेलवे का बजट पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। जबकि 2023 यानी पिछले साल रेलवे का बजट आवंटन पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

spot_img