होशियारपुर (Exclusive): पंजाब के होशियारपुर में गुरुवार सुबह एक बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े बसपा नेता की इस हत्या के बाद कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है। इसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर बंद कराना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बसपा नेता संदीप सिंह गांव ददियाना के मौजूदा सरपंच भी थे, जिनकी सुबह तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि संदीप सिंह रोजाना की तरह सुबह गांव के बाहर सड़क के पास अपने कूड़े के ढेर पर खड़ा था, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर तीन युवक आये।
इस मौके पर तीनों युवकों ने पहले तो संदीप सिंह से हाथ मिलाया और बातचीत की। इसके बाद उन पर चार गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक गोली संदीप सिंह के दाहिने हिस्से में लगी। गंभीर रूप से घायल संदीप सिंह को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि इस घटना के विरोध में बसपा नेताओं और समर्थकों ने होशियारपुर बंद का आह्वान किया है, जिसके बाद बाजारों में कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानें बंद कराई जा रही हैं।
बसपा नेताओं ने कहा है कि जब तक संदीप सिंह के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक बसपा समाज चुप नहीं बैठेगा और इसी तरह विरोध जारी रहेगा।