Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestPunjab में दिखा कोहरे का असर...भयानक हादसे में BSF...

Punjab में दिखा कोहरे का असर…भयानक हादसे में BSF लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत, एक घायल

जालंधर Exclusive: पंजाब में ठंड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वहीं घने कोहरे के कारण हादसे भी होने लगे हैं। इसी कड़ी में कोहरे के कारण जालंधर में भयानक हादसा हो गया, जिसमें बीएसएफ लेफ्टिनेंट कर्नल की जान चली गई।

हादसा पातरा के नारंगपुर गांव के पास स्थित टी-प्वाइंट पर हुआ। मृतक लेफ्टिनेंट की पहचान अक्षित के रूप में हुई है, जो हरियाणा का रहने वाला है। जांच अधिकारी ने बताया कि लेफ्टिनेंट अक्षित और कैप्टन युवराज अपनी निजी क्रेटा कार में हरिपुर रेंज से जालंधर कैंट स्थित मुख्यालय लौट रहे थे।

जब उनकी कार नारंगपुर के पास पहुंची तो कोहरे के कारण अचानक से अनियंत्रित हो गई। इसके बाद गाड़ी एक किकर से टकराकर खेतों में जा घुसी। इस हादसे में लेफ्टिनेंट अक्षित और युवराज दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अक्षित ने दम तोड़ दिया। वहीं राजस्थान के नागौर के रहने वाले कैप्टन युवराज का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

spot_img