

पंजाब (TES): जालंंधर पीएपी परिसर से एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात एक BSF जवान गोली लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा बंदूक साफ करते समय अचानक गोली लगने से हुआ।
इस हादसे की सूचना थाना नई बारादरी के पुलिस थाने में सोमवार को देर रात करीब 4.30 बजे दी गई। इस मामले में पुुलिस का कहना है कि सिपाही रतन गुरी अपनी बंदूक साफ कर रहे हैं। मगर बंदूक साफ करते दौरान अचानक से उनके गोली चल गई। बंदूक से निकली गोली उनके गले पर लगकर सिर के ऊपर से जा निकली।
ऐसे में मौके पर ही सिपाही रतन गुरी की मौत हो गई। इस दुखभरी खबर को सुनते ही पीएपी परिसर में शोक की लहर फैल गई।