

चंडीगढ़ (Exclusive)15 अगस्त (15 August)से पहले पंजाब (Punjab) में जारी हाई अलर्ट (High Alert)के बीच पुलिस (Police) ने बच्चों के टिफ़िन (Tiffin) में से हैड ग्रेनेड ( Head Grenade) बरामद एक बड़ी सफलता पाई।
उक्त जानकारी पंजाब के डी. जी. पी. दिनकर गुप्ता ( D.G. P. Dinkar Gupta) ने 15 अगस्त की तैयारियों, आतंकवाद और गैंगवार की घटनाओं को लेकर आयोजित प्रैस कांफ्रैंस में पत्रकारों को दी गई।
डी. जी. पी. ने खुलासा किया कि गत शाम अमृतसर में बच्चों के टिफ़िन में से हैड ग्रेनेड बरामद कि गए हैं, जो सरहद पार से ड्रोन के द्वारा भेजे गए हैं।
डी.जी.पी. ने कहा कि 7- 8 अगस्त की रात ड्रोन की आवाजें सुनी गई। फिर पुलिस को एक इनपुट प्राप्त हुआ कि एक संदिग्ध थैला वहां पड़ा है, जिसे ड्रोन के द्वारा फैंका गया था।
साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त टिफ़िन बम कुछ माहिरों की तरफ से तैयार किये गए थे। उन्होंने दावा किया कि किसी को भी राज्य की शांतिभंग करने की इजाजत नहीं है । पुलिस अपना काम मुस्तैदी के साथ करती रहेगी।
Read More
- अब अकाली दल में कलह, चंदन ग्रेवाल के खिलाफ पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ने खोला मोर्चा
- 15 अगस्त से पहले पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, जाने कहा बच्चों के टिफन में से मिले बम
- गीले बालों में सोने से हो सकती है ये समस्या, पढ़े होते है क्या नुकसान
- भारत-ब्रिटेन फ्लाइट का टिकट हुआ इतने लाख का,जाने किसने तलब किया विमान कंपनियों से ब्यौरा
- अर्जुन कपूर से कहीं ज्यादा अमीर हैं मलाइका अरोड़ा, जानिए कितनी होती है इस अभिनेत्री को कमाई!