

मुंबई (TES): बॉलीवुड सेलेब्रिटी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिेए उनके फैंस उत्साहित रहते हैं। हर कोई जानना चाहता है कि वे अपनी लाइफ कैसे बीताते हैं। मगर इसपर अक्सर लोग ये भूल जाते हैं कि आप इंसान की तरह उनकी एक अलग जिंदगी है। ऐसे में उन्हें भी अपनी जिंदगी में अलग स्पेस चाहिए। मगर पैपराजी आए-दिन सैलेब्स की प्राइवेसी भंग करने से चूकते नहीं है।
बीते कुछ समय से पहले पैपराजी ने अनुष्का- विराट के मना करने पर भी उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। वहीं अब ऐसा ही एक मामला एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ हुआ है। पैपराजी की इस हरकत से खुद एक्ट्रेस आलिया भड़क गई। इसके चलते बॉलीवुड सैलेब्स भी नाराज हो गए है।
जानें पूरा मामला
एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने घर के लिविग रूम में आराम से बैठकर बातें कर रही थी। ऐसे में 2 अज्ञात व्यक्ति उनके पड़ोस की बिल्डिंग उनकी तस्वीर लेने लगे। आलिया को इस बात का आभास हुआ तो उन्होंने गौर से देखा तो पाया कि सच में 2 लोग उनकी तस्वीर ले रहे थे। इस बात पर उन्हें बेहद गुस्सा आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
बता दें, चोरी की गई तस्वीर को एक्ट्रेस ने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी लगाकर लिखा, क्या आप मेरे साथ कोई मजाक कर रहे हो? ये एक शानदार दोपहर थी जिसमें आप अपने घर के लिविंग रूम में बैठी थी। इस दौरान मुझे अचानक से आभास हुआ कि मानो कोई मुझे देख रहा है। मैंने ऊपर की ओर देखा तो सच में 2 अनजान लोग मेरे पड़ोस की बिल्डिंग से मेरी तस्वीर ले रहे थे। क्या ऐसा हो सकता है? क्या ये किसी की प्राइवेसी भंग करना नहीं है? हमारे और आपके बीच की बनी लाइन को आज आपको पार कर लिया।
एक्ट्रेस ने तस्वीर री-पोस्ट कर मुंबई पुलिस को किया टैग
ऐसा होने के बाद आलिया ने अपनी उस तस्वीर को पोस्ट कर मुंबई पुलिस को टैग किया है। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि आलिया अपने घर के लिविंग रूम में आराम से बैठी है। आलिया द्वारा ऐसी पोस्ट को शेयर करते ही बॉलीवुड सेलेब्स गुस्से में आ गए। फिर भड़के स्टार्स ने आलिया की इस तस्वीर को री-शेयर करके पैपराजी पर अपनी भड़ास निकाली।
भड़के बॉलीवुड सेलेब्स
अर्जुन कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ये एकदम शर्मनाक चीज हुई है। इस दौरान पैपराजी ने हर लिमिट को क्रॉस कर दिया है। ऐसे में हम सकते हैं कि एक महिला अपने खुद के घर में भी सुरक्षित नहीं है, जो लोग पब्लिक फिगर की तस्वीर लेते हैं क्या उनके द्वारा किसी भी हद तक जाना सही है? आगे अर्जुन ने लिखा कि इन लोगों पर हम विश्वास कर बैठते हैं। इसके साथ ही हम सोचते हैं कि ये तस्वीर ले रहे हैं, जो इनका काम है। मगर इसका मतलब ये तो नहीं हुआ कि ये किसी महिला को असुरक्षित ही महसूस करवाने लगे। किसी की प्राइवेसी भंग करना तो गलत बात है।
अनुष्का शर्मा ने पैपराजी पर गुस्सा निकालने अपनी पोस्ट में लिखा, ये लोग ऐसा पहली बार नहीं कर रहे हैं। आज से 2 साल पहले हमने भी इन्हें अपनी चोरी से फोटो लेते देखा था। उस दौरान हमने इनकी जमकर क्लास लगाई थी। आपको क्या लगता है ऐसा करके आप इज्जत हासिल कर पाओगे? ये एक शर्मनाक हरकत की है तुम लोगों ने। इन्होंने ही हमारी बेटी वामिका की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी जबकि हमने सभी से ऐसा करने को मना किया था। इसके साथ बेटी की प्राइवेसी के लिए रिस्पेक्ट करने की बात कही थी।
आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानने वाले करण जौहर इस बात से काफी गुस्सा हुए है। करण ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि इस बात के लिए कोई क्लैरिफिकेशन नहीं है कि ये बेहद घटिया हरकत की गई है। मीडिया और पैपराजी को हर कोई अपनी पर्सनल जिंदगी में थोड़ा स्पेस देता है। मगर इसका मतलब ये नहीं निकलता कि आप किसी की जानकारी के बिना ही उसकी तस्वीरें ले लें। इसकी भी एक हद होती है। कोई अपने घर में खुद को सेफ फील कर पाएं, उसे इतना हक तो है। ये बात किसी एक्टर्स और सेलिब्रिटीज की नहींबल्कि बेसिक ह्यूमन राइट की है।
आलिया की बहन शाहीन ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते पोस्ट पर लिखा कि, आज के समय में ये लोग कॉन्टेंट के लिए किसी के घर में जूम लेंस से झांकना अच्छी बात समझते हैं? ऐसे में पैपराजी की इस हरकत से पूरा बॉलीवुड गुस्से में आ गया है। इसके चलते सोशल मीडिया में इसे लेकर खूब हंगामा हो रहा है। इन सबके अलावा अन्य बॉलीवुड सेलेब्स आलिया के सपोर्स में उतर रहे हैं। वे पैपराजी के इस हरकत की निंदा कर रहे हैं।