Monday, September 16, 2024
Trulli
HomeLatestपंजाब को लेकर दिल्ली की बैठक में ब्लू प्रिंट...

पंजाब को लेकर दिल्ली की बैठक में ब्लू प्रिंट तैयार, इसदिन हो सकता है बड़ा एलान

नई दिल्ली (Exclusive): पंजाब में कांग्रेस में चल रही कलह को लेकर कांग्रेस हाईखमान गंभीर हो रही है। पार्टी अब इसे निपटाने के मूड में है। जिसे लेकर पार्टी के अंदर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। पता चला है कि इसके लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

कुछ महीने पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया था और इसके बाद किशोर ने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकें की थी। माना जा रहा है कि आज की यह बैठक पंजाब चुनाव को लेकर है। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हरीश रावत और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी को लखनऊ जाना था, लेकिन उनका लखनऊ का दौरा 2 दिन के लिए टल गया है। सूत्रों की माने तो पंजाब को लेकर पार्टी में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं। इससे पहले प्रशांत किशोर कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले थे।

पता चला है कि पंजाब को लेकर बड़े स्तर पर चर्चा हो रही है। खासकर सिद्धू को लेकर पार्टी में दो तरह के विचार हैं। एक तो कहा जा रहा है कि सिद्धू को अहम पद देकर उन्हें चुनाव में प्रयोग किया जाए लेकिन एक पक्ष सिद्धू को बाहर रखने तथा उनके कारण होने वाले नुक्सान को लेकर चेतावनी दे चुका है।

Read More

spot_img