जालंधर(Exclusive): पंजाब में कोरोना संकट काल में कई जानलेवा संक्रमण का दौर अभी भी जारी है। कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू फिर यूके वैरिएंट की पुष्टि होना और अब ब्लैक फंगस के मामलों ने इस महामारी को और अधिक बढ़ा दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब मं ब्लैक फंगस के मामले मिलने शुरू हो गए है।
हाल ही की बात करें तो पंजाब के लुधियाना जिले से ये मामले सामने आए है। लुधियाना में ब्लैक फंगस के 4 नए मामले सामने आए है। इनमें से एक मरीज को पीजीआई रैफर कर दिया है।
आपको बता दें कि देश में चल रही दूसरी कोरोना लहर लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। रोजाना हजारों मौतें हो रही है। वहीं पॉजिटिव मामलों में भी कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल कर्नाटक जैसे कई राज्यों में तो ब्लैक फंगस के मामले बड़ी तादाद में आ रहे है।
इतना ही नहीं अब पंजाब में भी इसने दस्तक दे दी है। अगर इस फंगस की बात करें तो ऐसे में ये फंगस साइनस(नाक) से शुरु हो चेहरे के टिशू को ढकते हुए आंखों के पीछे फिर दिमाग तक चली जाती है। इस आँखों की रौशनी भी जा सकती है। इतना ही नहीं इन्फेक्शन के ज्यादा बढ़ने से मरीज की जान को भी खतरा है।
आपको बता दें कि कमजोर इम्युनिटी वाले मरीजों, ज्यादा शुगर या शराब का सेवन करने वालों में ऐसे केस देखने को मिले हैं। ऐसे में अब लापरवाही बरतनी भारी पड़ सकती है। इस पहले ही वैज्ञानिकों की तरफ से भारत में चल रहे वैरिएंट को बेहद घातक बताया गया है। अगर अब भी लोगों ने इसके प्रति सावधानी न बरती तो हालात बहुत खराब हो सकते है।