उदयपुर (Exclusive): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते और बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई शुक्रवार को आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।
बता दें कि शादी का कार्यक्रम उदयपुर में उदय सागर झील के किनारे स्थित पांच सितारा रैफल्स होटल में हुआ, जो उदय सागर झील के किनारे शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है। नए जोड़े ने परिवार व दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
मिली जानकारी के मुताबिक, रिसेप्शन 24 दिसंबर को अजमेर के पुष्कर में होगा जबकि कई राजनेता और मशहूर हस्तियों के लिए 27 दिसंबर को नई दिल्ली में एक भव्य रिसेप्शन होगा।
सूत्रों के मुताबिक, 21 एकड़ जमीन में फैले इस होटल में एक रात ठहरने का खर्च लगभग 55,000 रुपये है। गौरतलब है कि भव्या और परी की सगाई इसी साल अप्रैल में हुई थी। शुक्रवार को दोनों ने राजस्थान के उदयपुर में शादी कर ली।
परी ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की। हरियाणा के आदमपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते हैं और उनके पिता कुलदीप बिश्नोई पूर्व सांसद हैं।