Friday, April 25, 2025
HomeLatestराज्यसभा सांसद पद से भाजपा नेता जेपी नड्डा ने...

राज्यसभा सांसद पद से भाजपा नेता जेपी नड्डा ने दिया इस्तीफा, जानें क्यों

नई दिल्ली (EXClUSIVE): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि जेपी नड्डा ने सोमवार को राज्यसभा सांसद के रूप में अपने पद से आधिकारिक इस्तीफा दे दिया।

राज्यसभा के सभापति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राज्यसभा के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यों की परिषद (राज्यसभा) के निर्वाचित सदस्य जगत प्रकाश नड्डा ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा 4 मार्च, 2024 से राज्यसभा के सभापति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।”

बता दें कि उनके अलावा लोकप्रिय भोजपुरी गायक पवन सिंह भी चुनाव से बाहर हो गए हैं । वहीं, दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता तापस रॉय ने पार्टी के भीतर सम्मान की कमी को कारण बताते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

गौरतलब है कि अब सूची में 47 युवा उम्मीदवार, 28 महिला उम्मीदवार, 27 अनुसूचित जाति (एससी) चेहरे, 18 अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवार और 57 ओबीसी/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं।

spot_img