राजगढ़ (TES): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनकी कार द्वारा किसी बाइक सवार ने जोरदार टक्कर लग गई। ये टक्कर जिले के जीरापुर कस्बे में हुई। इस दौरान मंत्री जी की एसयूवी से टक्कर लगने पर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस समय हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक एक मोटरसाइकिल सवार युवक अचानक मंत्री जी के काफिले के वाहनों के सामने आया। वे नेता जी की एसयूवी से टकरा गया। इस कारण दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। कांग्रेस नेता के करीबियों ने कहा कि सिंह टक्कर होने पर नेता जी ने तुरंत अपने वाहन से उतकर घायल युवक को देखा। उस युवक का नाम रामबाबू बागरी (20) बताया जा रहा है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार के लिए उसे भोपाल में भेज दिया गया।
जीरापुर थाना प्रभारी ने कहीं ये बात
इस मामले को लेकर जीरापुर थाना प्रभारी के मुकेश गौड़ ने बताया कि ये घटना उस समय हुई जब मोटरसाइकिल सवार विजया कॉन्वेंट स्कूल के नजदीक ही अचानक सिंह के काफिले में पहुंच गया। इसके बाद काफिले में मंत्री की कार से उसकी टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है।
पत्रकारों से बात कर सिंह ने कही ये बात
इसके बाद इस मामले से जुड़ी सिंह जी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि उनकी कार व बाकी वाहन धीरे ही चल रहे थे। मगर बाइक सवार अचानक से उनके काफिले में आ गया, जिसके ये हादसा हो गया। उन्होंने हादसे में कोई अधिक नुकसान न होने पर भगवान का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि युवक को इलाज के लिए भोपाल भेज दिया गया है। खबरों की मानें तो सिंह जी भोपाल पहुंचकर चिरायु अस्पताल और मेडिकल कॉलेज गए थे। वहां वे उसे घायल व्यक्ति को मिले थे।