

मुंबई Exclusive: जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे बिग बॉस हाउस में हंगामा बढ़ता जा रहा है। वहीं इस बीच जो सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं वो है एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा। मन्नारा अपनी हरकतों से सभी का ध्यान खींचती रहती हैं।
मन्नारा चोपड़ा फिर बिग बॉस हाउस में इमोशनल हो गई। मन्नारा कहती हैं कि बिग बॉस मुझे कंफेशन रूम में आना है। मुझे शो से बाहर जाना है। कलर्स चैनल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मन्नारा की आखें हैं आंसुओं से भरी, किसने किया उसे हर्ट?
दरअसल, बिग बॉस ने एक टास्क को रद्द कर दिया था। इस कारण मन्नारा और बाकी घरवालों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सारे घरवाले एक-एक करके मन्नारा पर चढ़ गए और वह ये सहन नहीं कर सकीं।
बता दें कि, मन्नारा प्रियंका चोपड़ा की कजिन है। जब वो बिग बॉस के घर में आईं तो प्रियंका ने मन्नारा के सपोर्ट में एक शानदार पोस्ट भी की थी। इसके अलावा उनके कुछ पिछले वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।