

मुंबई (TES): ‘Bigg Boss 16′ इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में है। खासकर ‘Bigg Boss 16′ का लेटेस्ट प्रोमो जो इशारा कर रहा है उससे तो यही लगता है कि इस बार नए साल पर होने वाला ‘वीकेंड का वार’ खूब मसालेदार होगा। अर्चना गौतम (Archna Gautam), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और विकास मानकतला के बीच जमकर लड़ाई दिखी थी।
अर्चना के कमेंट पर गुस्साए शालीन घर के अंदर तोड़फोड़ करते हुए घर से बाहर जाने की मांग करते दिखे थे। अब शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से बहस करते नजर आए, जिससे सलमान का पारा चढ़ गया।
‘वीकेंड का वार’ में शालीन भनोट और अर्चना गौतम की लड़ाई का मुद्दा उठा। शालीन इतने गुस्से में हैं कि सलमान खान से भी बहस करने में पीछे नहीं रहे।
सलमान ने अर्चना को दो टके की औरत कहने वाली बात उठाई तो शालीन उनसे ही भिड़ गए। शालीन के जवाब देने के अंदाज से दबंग खान चिढ़े हुए दिख रहे हैं।
शालीन का तेवर सलमान खान को पसंद नहीं आया
प्रोमो में सलमान खान कहते हैं, ‘शालीन आपने एक लड़की को बोला कि दो टके की औरत हो, इसके जवाब में शालीन ने कहा कि मैं तो उसके बारे में बोल रहा हूं ना कि मेरे परिवार के बारे में सुनता रहूं, कोई मेरे लिए स्पेशल है तो मैं उसके लिए कुछ भी नहीं सुन सकता हूं।
शालीन का तेवर सलमान खान को पसंद नहीं आता. वह चिढ़े हुए स्टेज पर इधर-उधर जाते हुए शालीन को प्वाइंट करते हुए ‘बाय द वे’ कहते हुए नजर आते हैं।’