

पंजाब (TES): रविवार को बादल छाने से पंजाब के मौसम में बदलाव आ गया। इस दौरान लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ा। वहीं दिन ही शाम में भी बादल छाए रहे। इसी के तरह मौसम विभाग ने पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में घना कोहरा पड़ने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि कई इलाकों में बादल छाने से बारिश का कहर सहना पड़ सकता है। ऐसे में कोई जरूरी काम होने पर ही कहीं बाहर जाएं। बताया जा रहा है कि सोमवार के दिन में भी कोहरे का माहौल रहेगा। वहीं मंगलवार को बादल तो दूर हो जाएंगे मगर सुबह के समय धुंध अधिक पड़ सकती है।
वहीं रविवार को शाम 7 बजे के बाद भी हल्की बारिश होने से खासतौर पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भले ही बारिश कम हुई मगर इससे ठंड बढ़ने की परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें, बादलों और हवाओं के कारण दिन में तापमान में गिरावट आ गई थी। वहीं मौसम का हाल सोमवार को भी ऐसा रहने की संभावना है।