

ओटावा (EXClUSIVE): भारत द्वारा नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का कथित वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें निज्जर को हथियारबंद लोगों द्वारा गोली मारते हुए दिखाया गया है।
बता दें कि आतंकी निज्जर को 18 जून, 2023 की शाम को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे से बाहर निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
खबरों के अनुसार, वीडियो द फिफ्थ एस्टेट द्वारा प्राप्त किया गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हत्या करने वाले आरोपियों में छह लोग और दो वाहन शामिल थे। वीडियो में निज्जर को अपने ग्रे डॉज राम पिकअप ट्रक में गुरुद्वारे की पार्किंग से निकलते हुए दिखाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि हत्या में भारत सरकार का हाथ था। हालांकि भारत ने आरोपों को “बेतुका और प्रेरित” बताते हुए खारिज कर दिया था। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कनाडा इस हत्या पर अपने दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है लेकिन निज्जर की मौत ने भारत और कनाडा के बीच एक बड़े राजनयिक विवाद को भी जन्म दिया।