Wednesday, October 15, 2025
HomeLatestपंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, चौरा माधरे गिरोह के...

पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, चौरा माधरे गिरोह के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

मोहाली (EXClUSIVE): पंजाब पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, मोहाली ने खतरनाक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।

पंजाब पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “एक बड़ी सफलता में, एसएसओसी #मोहाली ने यूएसए स्थित पवित्तर चौरा और चौरा माधरे गिरोह के हुसनदीप सिंह के नेतृत्व वाले आपराधिक नेटवर्क के तीन प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है।”

पुलिस ने लिखा कि उन्होंने गैंस्टर के साथ में एक पिस्तौल, 15 कारतूस और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी जब्त की है। वे अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर मोहाली में रह रहे थे।

गैंगस्टर की पहचान लवजीत खख, गुरसेवक बम्ब और बहादुर के रूप में हुई है। बता दें कि ये तीनों हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, हथियार अधिनियम, एनडीपीएस आदि सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित थे।

spot_img