

पंजाब (EXClUSIVE): लुधियाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने गैंगस्टर संदीप को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, यह गिरफ्तारी किस मामले में हुई है, इस बारे में पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि गैंगस्टर संदीप को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत हिरासत में लिया है लेकिन आधिकारिक तौर पर पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई पुष्टि नहीं की है। हालांकि पुलिस गैंगस्टर संदीप से लिंक तलाश रही है।
यह भी पता चला है कि गैंगस्टर संदीप राजनीतिक नेताओं का भी करीबी है। गैंगस्टर के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बता दें कि गैंगस्टर संदीप सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है, जिसके चलते पुलिस अब संदीप के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल डिटेल्स की जांच कर रही है। नेताओं की नजदीकियों के चलते पुलिस पर देर रात तक काफी दबाव बना रहा।