जालंधर (EXClUSIVE): जालंधर पुलिस ने सर्विस सेंटरों को निशाना बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोर गिरोह के मुख्य सरगना समेत 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के मुताबिक चोरों का यह गिरोह नशे की सप्लाई के लिए वारदातों को अंजाम देता था। संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया कि 16 दिसंबर 2023 को लधेवाली और ढिलवां स्थित सर्विस सेंटरों में दो चोरियां हुई थीं। चोरों ने इन सेवा केंद्रों से कंप्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर, एनवीआर मशीन, बैटरी और अन्य कीमती सामान चुराया था।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुरागों के आधार पर पता चला है कि चोरी की वारदात को जालंधर के मोती नगर निवासी अमित ने अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि चोरी का यह माल जालंधर के आनंद नगर निवासी ईश्वर दत्त को बेचा जाता था, जो शहर में दुकान चलाता है।
जांच के बाद यह भी सामने आया है कि इंद्रेश मक्कड़ उर्फ सोनू निवासी सिल्वर रेजीडेंसी अपार्टमेंट वडाला चौक जालंधर ने उन दोनों की मदद की थी। इन तीनों ने जिले के 18 सर्विस सेंटरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। तीनों अपराधियों को कमिश्नरेट पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 प्रिंटर, चार एलईडी, तीन कलर प्रिंटर, एक स्कैनर, 19 डेस्कटॉप, तीन कीबोर्ड, अन्य सामान, एक पंप, एक टूल किट और अन्य सामान बरामद किया है।साथ ही चोरी का कंप्यूटर व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।