Friday, July 25, 2025
HomeLatestMoosewala हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, शूटरों...

Moosewala हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, शूटरों को पनाह देना वाला गिरफ्तार

पंजाब (Exclusive): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड़ को लेकर पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने हरियाणा के भिवानी में रहने वाले गैंगस्टर जोगिंदर सिंह उर्फ जोगा को हिरासत में ले लिया है। इसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार करके मानसा कोर्ट में पेश किया गाया। गैंगस्टर जोगिंदर सिंह उर्फ जोगा गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद था और वह 2015 से लॉरैंस गैंग का मैंबर है।

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल हरियाणा के बोलेरो मॉड्यूल के शूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सिरसा, कशिश और दीपक मुंडी को पनाह देने में गैंगस्टर जोगा ने ही मदद की थी। उसने ही हत्याकांड के बाद उनके ठहरने का बंदोबस्त किया था।

जानकारी मिली है कि हत्याकांड के दौरान वह राजिंदर जोकर और सचिन थापन से भी संपर्क में बना हुआ था। उसने कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर इन शूटरों के रहने का इंतजाम किया था।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान राजिंदर सिंह जोकर ने बताया था कि गैंगस्टर जोगा इस हत्याकांड में शामिल है। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि वह गुरुग्राम के भोंडसी जेल में लूट और आर्म्स एक्ट के केस बंद है। इस सूचना के मिलते ही पुलिस तुरन्त उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।

spot_img