Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestरश्मिका डीपफेक मामले में पुलिस की बड़ी कामयाबी, आरोपी...

रश्मिका डीपफेक मामले में पुलिस की बड़ी कामयाबी, आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (EXClUSIVE): साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो को लेकर एक अपडेट सामने आया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाले शख्स को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि यह वीडियो पिछले साल नवंबर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमों की व्यापक मांग उठने लगी। वहीं, रश्मिका के बाद कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण जैसी कई एक्ट्रेस को डीपफेक वीडियो का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि वायरल डीपफेक वीडियो में ब्रिटिश-भारतीय प्रभावशाली जारा पटेल को काले रंग की पोशाक में लिफ्ट में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, डीपफेक तकनीक का उपयोग करके, पटेल का चेहरा मूल रूप से मंदाना के चेहरे में बदल दिया गया।

मंदाना ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को “बेहद डरावना” बताया और तकनीकी दुरुपयोग के परिणामस्वरूप लोगों को होने वाली असुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है, आज टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के कारण हर कोई नुकसान की चपेट में है।”

spot_img