

चंडीगढ़ Exclusive: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक सच सामने नहीं आया है। रोज हत्याकांड को लेकर नए-नए पहलू सामने आ रहे हैं।
वहीं इस बीच,मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। सचिन ने बताया कि लॉरेंस ने मूसेवाला को गांव भागोमाजरा में कबड्डी कप में जाने से मना किया था, पर उसने एक न मानी। मूसेवाला को लॉरेंस ने कहा था वहां परफार्म नहीं करना है। यह कबड्डी कप बंबीहा गैंग का लक्की पटियाल करवा रहा था।
लक्की का लॉरेंस से विवाद चल रहा था। कबड्डी कप होने के बाद लॉरेंस ने मूसेवाला को फोन किया था और दोनों में गाली-गलौज हुई थी। इस कारण रंजिश बढ़ गई। लॉरेंस ने इसकी शिकायत गोल्डी बराड़ से की थी। तब मूसेवाला ने कहा था कि जो करना है कर लें।
सचिन ने आगे बताया कि हत्या करने के बाद यूपी के एक एमएलए ने उनकी मदद की थी। उसने अपने फार्म हाउस में उन्हें पनाह दी थी। हत्या से पहले भी वह यहां रिहर्सल करते रहे थे। पुलिस अब उस एमएलए से भी पूछताछ कर सकती है।